पूर्णिया से बिहारीगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की पिछली बोगी से धुंआ उठने पर अफरातफरी
पूर्णिया, 3 मई (हि. स.)। सरसी स्टेशन पर सोमवार दोपहर पूर्णिया से बिहारीगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की पिछली बोगी से अचानक धुआं निकलने के कारण स्टेशन पर अफरा तफरी की स्थिति हो गई। सभी यात्री बोगी से धुआं निकलते देख ट्रेन से नीचे उतर गए एक समय तो स्टेशन पर अपरा तफरी की स्थिति हो गई।
दोपहर 1:28 पर गुजरने वाली पूर्णिया से बिहारीगंज जाने बाली पैसेंजर ट्रेन की पिछली बोगी में लगी आग पर यात्रियों, रेलवेकर्मी की सूझबूझ से 8 मिनट में काबू पा लिया गया। बताया जाता है कि आग पिछली बोगी में यात्रा कर रहे यात्रियों या असामाजिक तत्वों द्वारा वीड़ी सिगरेट पीकर खाली सीटके नीचे फेंकने के कारण लगी।
मामले में इस ट्रेन पर कार्यरत गार्ड जयप्रकाश सिंह ने बताया कि इस घटना में भारतीय रेल एवं यात्रियों को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।