नेपाल से भटककर आई महिला को ग्रामणों ने पुलिस को सौंपा
पूर्णिया,3 मई (हि. स.)। डगरूआ थाना अंतर्गत के एक नेपाली महिला जिसका नाम सरिता मांझी उम्र 25 वर्ष है और मोतीपुर थाना नमालूम जिला मोरंग नेपाल की रहने वाली है को शुक्रवार को नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया। महिला दिमागी रूप से कमजोर है, जिसे बेलगाछी में लावारिस घूमते हुए ग्रामीणों ने देखा और डगरूआ थाना को उसे सुपुर्द किया।
उसको महिला सिपाही के संरक्षण में थाना सिरिस्ता में रखा गया तथा नेपाल के मोरंग जिला से सटे अररिया थाना की सिकटी और कुंआरी थाना को सूचित कर शुक्रवार को परिजन से संपर्क कर थाना बुलाया गया, जहां नेपाल पुलिस की सहायता से सुपुर्द कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।