लायंस क्लब पूर्णिया द्वारा 95 वर्षीय महिला का मरणोपरांत नेत्रदान

लायंस क्लब पूर्णिया द्वारा 95 वर्षीय महिला का मरणोपरांत नेत्रदान
WhatsApp Channel Join Now
लायंस क्लब पूर्णिया द्वारा 95 वर्षीय महिला का मरणोपरांत नेत्रदान


पूर्णिया, 30 जून (हि. स.)। अपने दोनों आंखों की कार्निया का दान कर कई घर को स्वर्गीय इंदिरा देवी दुगड़ रौशन कर गई। खुश्की बाग निवासी स्वर्गीय हनुमान मल दुगड़ की धर्मपत्नी इंदिरा देवी दुगड़ उम्र 95 साल जिनका निधन आज प्रातः 8:30 बजे हो गया, जिनकी प्रबल इच्छा शक्ति थी कि मेरा नेत्रदान मरणोपरांत किया जाए और उनके परिवार के पुत्र गुलाबचंद और विनोद दुगड़ ने इस मानव जाति को समर्पित पुनीत कार्य को अपनी सहमति के माध्यम से करवाया अपने मां की अंतिम इच्छा को पूरा किया ।

कटिहार मेडिकल कॉलेज की टीम डॉक्टर अतुल मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टर मोहम्मद विसुदुल्लाह , डॉक्टर शिवानी , डॉक्टर मासूम वारिस खान ने उनके आंखों की कॉर्निया को निकाल कर इस प्रक्रिया को पूरा किया।

स्वर्गीय इंदिरा देवी दुगड़ के इस पुनीत कार्य से प्रेरित होकर उनकी पुत्रवधू और पौत्रवधुओं ने भी मरणोपरांत नेत्रदान करने की इच्छा जताई जो समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करता है ।उनके पौत्र अशोक , अभय और अरुण दुगड़ ने भी अपनी दादी मां के इस जज्बे को सलाम किया ।

लायंस क्लब पूर्णिया ने पूज्य माताजी के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार और कटिहार मेडिकल टीम के प्रति आभार जताया और समाज को जागरूक करने के लिए स्वर्गीय माताजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। लायंस क्लब के सचिव रूपेश डुंगरवाल ने बताया कि एक कॉर्निया से तीन नेत्रहीनो को रोशनी मिल सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story