भीषण गर्मी में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी का शर्बत और नींबू पानी पिलाने का सेवा कार्य जारी

WhatsApp Channel Join Now
भीषण गर्मी में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी का शर्बत और नींबू पानी पिलाने का सेवा कार्य जारी


पूर्णिया, 30 मई (हि. स.)। विश्व हिन्दू परिषद् के आयाम मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी पूर्णिया द्वारा भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए आम आवाम को राहत देने के उद्देश्य से लगातार शर्बत और नींबू पानी पिलाने का सेवा कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी की मां बहनों ने गुलाब बाग जीरोमाइल स्थित पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर के पास शिविर लगाकर आम लोगों को नींबू पानी और शर्बत पिलाकर गर्मी से राहत दिलाने की सराहनीय कोशिश की। वहां से गुजरने वाले सैकड़ों लोगों ने अपनी अपनी गाड़ी रोककर मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की मां बहनों के हाथों शर्बत और नींबू पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई।

यह सेवा कार्य विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के निर्देश पर चलाया गया। हजारों राहगीरों ने नींबू पानी और शर्बत पीकर अपनी प्यास बुझाई। स्थानीय लोगों एवं राहगीरों ने मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी पूर्णिया द्वारा चलाए जा रहे इस सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए माता बहनों को धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story