खुशकीबाग फल-मंडी के अग्निपीड़ितों से मिले निवर्तमान सांसद,कहा मिलेगी हर सम्भव सहायता

खुशकीबाग फल-मंडी के अग्निपीड़ितों से मिले निवर्तमान सांसद,कहा मिलेगी हर सम्भव सहायता
WhatsApp Channel Join Now
खुशकीबाग फल-मंडी के अग्निपीड़ितों से मिले निवर्तमान सांसद,कहा मिलेगी हर सम्भव सहायता


पूर्णिया, 30अप्रैल (हि. स.)। निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा दिल्ली से लौटने के बाद सीधे खुशकीबाग फल मंडी पहुंचे जहां रविवार की देर रात अगलगी की घटना में 80 से अधिक कारोबारियों की करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई थी।श्री कुशवाहा सभी पीड़ितों से मिले और उनके नुकसान के बाबत विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। प्रभावित कारोबारियों की व्यथा सुनकर श्री कुशवाहा भी द्रवित हो गए।

उन्होंने दुःख जताते हुए कहा कि इतने बड़े नुकसान की भरपाई कठिन है लेकिन उनकी कोशिश होगी कि न केवल पीड़ितों को अधिकाधिक आर्थिक मदद मिले बल्कि भविष्य में इस तरह की घटना को रोका जा सके इसकी भी मुकम्मल व्यवस्था हो।

श्री कुशवाहा ने कहा कि वे पीड़ितों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि बाजार समिति परिसर में जो दुकानें निर्माणाधीन है ,उसमें उन पीड़ितों को भी यथासंभव स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि उनके द्वारा राज्य सरकार के समक्ष भेजा गया एक प्रस्ताव भी लंबित है जिसमें बाज़ार समिति की खाली जमीन में एक साथ फल मंडी,सब्जी मंडी और मांस-मछली मंडी को समायोजित किया जाय।यह बाजार आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जहां इस तरह की दुर्घटना नहीं के बराबर होगी।

उन्होंने कहा कि आप सबों के तीसरी बार आशीर्वाद मिलने के बाद इस मंडी का निर्माण उनकी प्राथमिकता होगी।उन्होंने कहा कि आपदा नियमो के तहत पीड़ित जिस क्षतिपूर्ति के हकदार होंगे उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने तत्काल दूरभाष पर नगर निगम आयुक्त से बातचीत कर घटनास्थल पर बिखरे मलवे को पूरी तरह साफ करवाने का निदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story