जिला एवं सत्र न्यायाधीश सेवानिवृत्ति उपरांत अधिवक्ता संघ में दी भावभीनी विदाई

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सेवानिवृत्ति उपरांत अधिवक्ता संघ में दी भावभीनी विदाई
WhatsApp Channel Join Now
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सेवानिवृत्ति उपरांत अधिवक्ता संघ में दी भावभीनी विदाई


पूर्णिया 30 अप्रैल (हि. स.)। पूर्णिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत हो गए। सेवानिवृत्ति के बाद मंगल को एक सादे समारोह में उन्हें अधिवक्ता संघ ने भाव-भीनी विदाई दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

सुजीत कुमार सिंह ने 2022 के सितंबर माह में पूर्णिया में जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया था। इससे पूर्व वे मुंगेर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश थे।

अपने संबोधन में सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि मेरे लिए गौरव की बात है की मुझे यह कहकर पूर्णिया भेजा गया था कि पूर्णिया एक बड़ा जजसीप है, जाकर संभालिए। यहां मुझे काफी सम्मान मिला। पूर्णिया जजसीप में रहकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा और यहीं मुझे सुपर सिलेक्शन ग्रेड भी मिला। इससे बड़ी उपलब्धि मेरे लिए और क्या हो सकता है।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story