30 दिवसीय चरखा मैकेनिक प्रशिक्षण शुरू
नवादा, 13 जनवरी(हि. स.)। नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के जेपी आश्रम परिसर में शनिवार को ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के तत्वाधान में डॉ० राजेंद्र प्रसाद बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केंद्र के सौजन्य से 30 दिवसीय चरखा मैकेनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने किया।
उद्घाटन के बाद प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण को पूर्ण रूप से पाकर प्रतिभागी स्वरोजगार करके अपना सतत व आत्मनिर्भर विकास कर सकते हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग,पटना द्वारा आयोजित किए जा रहे इस चरखा मैकेनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में खादी आयोग के सहायक अधिकारी नेहरू सिंह मांडवी एवं प्रवीण कुमार सविता समेत 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
मौके पर संस्था के अनिल कुमार,कार्यालय मंत्री अशोक कुमार,जिला मंत्री शंकर प्रसाद,सुचिता तिर्की,अनीता देवी, जयचंद प्रसाद एवं धीरेंद्र कुमार मन्नू आदि मौजूद थे। प्रशिक्षण का समापन 11 फरवरी को किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।