3 घंटे की बारिश में बह गई 4 करोड़ की लागत से बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क
394.687 लाख की लागत से लगभग 9 किलोमीटर तक हुआ था सड़क का निर्माण
नवादा ,24 मई(हि. स.)। नवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत सवैयाटांड़ को मुख्यालय से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धमनी से लेकर सवैयाटांड़ तक पक्की सड़क का निर्माण किया गया है जो शुक्रवार को तीन घंटे की बारिश में बह गई।उक्त योजना से लगभग 9 किलोमीटर सड़क बनाया गया है, जिसकी लागत 394.687 लाख रुपया है।
सड़क बनने के बाद स्थानीय सांसद चंदन सिंग,विधान पार्षद नीरज सिंह,अशोक यादव,विधायक प्रकाशवीर और सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में उक्त सड़क का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित किया गया था,जिससे बुढ़ियासाख सहित सवैयाटांड़ पंचायत के लोगों में काफी खुशी देखने को मिलती थी लेकिन हुई झमाझम बारिश ने सड़क की गुणवत्ता का पोल खोल कर रख दी,क्योंकि बारिश के पानी के साथ ही सड़क भी बह गई,जिससे गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण पर संदेह होता है,जबकि अभी पूरा बरसात बाकी है ।अ
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के समय ही अगर गुणवत्ता का ख्याल रखा गया होता तो आज ऐसी स्थिति नही होती।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।