जयप्रकाश यादव की 29 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

जयप्रकाश यादव की 29 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
WhatsApp Channel Join Now
जयप्रकाश यादव की 29 वीं पुण्यतिथि मनाई गई


सहरसा,07 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सलखुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद कामरेड जयप्रकाश यादव के स्मारक परिसर में रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहरसा जिला के पूर्व सचिव एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य शहीद जयप्रकाश यादव की पुण्य स्मृति दिवस पर उनके पैतृक गांव सलखुआ में अवस्थित स्मारक परिसर में 29 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

स्मारक भवन पर सैकड़ों कार्यकर्ता ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।मालूम हो कि जयप्रकाश यादव की हत्या 7 अप्रैल 1995 को अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। वे इस इलाके में गरीबों, पीड़ितों, दलितों और वंचितों की एक मजबूत आवाज थे । आज भी उनके बताए हुए मार्ग पर चलने वाले और लाल झंडा को मजबूती से थामने वाले हजारों कार्यकर्ता है। कार्यक्रम का शुभारंभ झंडोत्तोलन पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय कुमार वर्मा ने किया ।

शहीद का जयप्रकाश यादव के अनुज एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड ओमप्रकाश नारायण एवं संगीता प्रकाश ने स्व प्रथम शहीद जयप्रकाश यादव की मूर्ति पर पर माल्यार्पण किया। उनकी पत्नी संगीता प्रकाश ने पुष्पांजलि अर्पित की।भाकपा नेता ओमप्रकाश नारायण ने संबोधित कर कहा की वर्ग विहीन समाज की स्थापना सामाजिक जोड़ जुल्म अत्याचार के खिलाफ भूमिहीनों को बसाने, जो संघर्ष शुरू किये वह आज भी अधूरा है। उनके बताए मार्ग पर चलने वाले आज भी हजारों कार्यकर्ता मजबूती से लाल झंडा थामे हुए संघर्ष कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story