नीतीश कुमार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और डॉ आंबेडकर के सपनों को कर रहे साकार : अशोक चौधरी
पूर्णिया, 29 अक्तूबर (हि. स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 वर्षों में न्याय के साथ विकास की शुरुआत किया जिसका सपना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और डॉ आंबेडकर ने देखा था। हम उस समाज से आते हैं जिन्हें अछूत समझा जाता था।देश आजाद हुआ तो संविधान में सबों को समानता का अधिकार दिया गया।लेकिन,75 साल बाद भी संविधान द्वारा दिया गया समानता का अधिकार पूरी तरह हासिल नही हो सका।नीतीश जी जब आए तो बाबा साहेब के रास्ते पर चलते हुए सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था में सुधार शुरू किया।25 हजार स्कूल खुले, 2.50 लाख वर्ग कक्ष का निर्माण कराया।टोला सेवक और तालीमी मरकज के माध्यम से स्कूल से वंचितों को स्कूल से जोड़ा गया।मिड डे मील योजना,साईकल योजना और पोशाक योजना से बड़ा बदलाव आया।वर्ष 2007 में पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण दिया और परिणाम यह निकला कि जो अतिपिछड़ा,दलित,महादलित मुखिया के दरवाजे पर जाने से डरता था वे खुद मुखिया और जिला पार्षद बनने लगे।
गरीबों के बच्चों के सपनो को उड़ान देने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड शुरू किया गया।17 सालों में नीतीश कुमार जी ने जितना दलितों-महादलितों के विकास के लिए काम किया,आजादी के बाद आज तक नही हुआ।जो नेता आपको राजनीतिक,आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त करना चाहते हैं उनके हाथों को मजबूत कीजिये।आज संविधान और आरक्षण को समाप्त करने की साजिश चल रही है,ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।शिक्षित बनिये,संगठित रहिए।उक्त बातें बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित रामबाग और जलालगढ़ प्रखंड के हांसी बेगमपुर महादलित टोला में आयोजित भीम संवाद को संबोधित करते हुए कही।
मंत्री श्री चौधरी ने दलितों-महादलितों से 26 नवंबर को पटना में आयोजित भीम संसद में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार दलितों-महादलितों के कितने बड़े हिमायती हैं वह इस बात से पता चलता है कि वर्ष 2005-06 में समाज कल्याण विभाग का कुल बजट 40.48 करोड़ का था जो वर्ष 2022-23 में 2215.30करोड़ रुपये हो गए।कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षित बनो,संगठित बनो,आत्मविश्वासी बनो।नीतीश जी बाबा साहेब के विचारों को मूर्त रूप देने के लिए अनेकों योजनाओं को संचालित करवा रहे हैं।कहा कि देश बचाने, आरक्षण बचाने और संविधान बचाने के लिए एकजुट होकर 26 नवंबर को पटना आएं।आप अपनी ताकत को पहचानिए, ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचने का काम कीजिए।कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर संतोष कुशवाहा जी को ताक़त देने का काम कीजिये, जिले में विकास का सिलसिला जारी रहेगा।
सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि जो समाज कल तक हाशिये पर था सबके लिए नीतीश जी ने काम किया,जिस बदलाव को देखा जा सकता है।कहा कि आपने हमे जब 2014 में आशीर्वाद दिया तो जो विकास कार्य हुआ वह देखने की बात है।पूर्णिया में यूनिवर्सिटी,मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि कॉलेज, पासपोर्ट कार्यालय,पटना के बाद पूर्णिया में सिक्स लेन सड़क, सड़क और पुल -पुलिया का जाल बिछा ।इसी जलालगढ़ प्रखंड में कितनी पक्की सड़कें थी,आज कितनी है।केवल जलालगढ़ प्रखंड में 100किमी सड़कों का निर्माण चल रहा है।पहले बिजली आती नही थी और आज बिजली जाती नही है।दबे -कुचले लोगों को सत्ता में हिस्सेदारी दिलाने का काम नीतीश जी ने ही किया।आज पूरे राज्य में अगड़े-पिछड़े सभी समुदाय को साथ लेकर समावेशी विकास का कार्य चल रहा है।आप हमें फिर से आशीर्वाद दें ,विकास का यह सिलसिला जारी रहेगा।
पूर्व विधायक सबा जफ़र ने नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि हमे एकजुट होकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाना है। जेडीयू नेता मनोज ऋषि ने कहा कि अपने हक-हकूक और संविधान को बचाने के लिए 26 नवंबर को पटना पहुंचकर कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें।जेडीयू नेता रंजीत पासवान ने नीतीश कुमार की तुलना कांशीराम से करते हुए उन्हें दलितों-महादलितों का सच्चा हितैषी बताया।
मंच संचालन मनोज ऋषि और अध्यक्षता जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने किया।इस मौके पर प्रदेश महासचिव शाहीन परवेज, प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह,प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष संतोष विश्वास,मो मंजूर अहमद,नवल किशोर विश्वास, उमेश पासवान, संजय राय,शंकर कुशवाहा,रंजीत पासवान ,राजेश राय, मिथिलेश कुशवाहा,राजेश गोस्वामी,उपेंद्र सिंह, चंदन पटेल,प्रदीप मेहता,सुशांत कुशवाहा,आदि मौजूद थे।/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।