बस एक साल के लिए चुनिए, जनता मालिक की सेवा में असफल रहा तो फिर नही चुनिएगा- शंकर सिंह
पूर्णिया, 28 जून (हि. स.)। एकबार बस एक साल के लिए चुनिए, जनता मालिक की सेवा में असफल रहा, तो फिर मत चुनियेंगा । उक्त बातें रूपौली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व विधायक शंकर सिंह ने प्रचार-प्रसार के दौरान जनता से रू-ब-रू होते हुए शनिवार को कही ।
रूपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के द्वारा विधायक पद से त्याग-पत्र दे दिये जाने के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है । यहां 10 जुलाई को मतदान होना है । यहां 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं ।
प्रचार-प्रसार करने के दौरान शंकर सिंह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव उनके लिए अग्नि-परीक्षा से कम नहीं है । आम जनता मालिक है और वे हमसे अग्नि-परीक्षा ले सकते है । बस एक साल के लिए वे उन्हें विधायक चुनें, वे उनकी सेवा में सफल नहीं हो पाये, तो जनता मालिक 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में उन्हें नहीं चुनेंगे ।
उन्होंने जनता मालिक से अपील की कि वे उनकी इसबार अग्नि-परीक्षा ले सकते हैं। जीत के बाद जरा भी इसमें कोई कमी दिखे, वे उन्हें 2025 में होनेवाले चुनाव में नहीं जिताएंगे । इस अवसर दर्जनों की संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे ।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।