संजय झा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर पूर्व सांसद ने जताया हर्ष

संजय झा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर पूर्व सांसद ने जताया हर्ष
WhatsApp Channel Join Now
संजय झा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर पूर्व सांसद ने जताया हर्ष


पूर्णिया, 29 जून (हि. स.)। जदयू के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा के पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में आयोजित बैठक में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने हर्ष जताया है।राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के मौके पर दिल्ली में मौजूद कुशवाहा ने संजय झा से मिलकर बधाई दिया।

कुशवाहा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि संजय झा पार्टी के समर्पित नेता रहे हैं और वे हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उम्मीदों पर खड़ा उतरते रहे हैं।निश्चित रूप से उनके नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा।उनके नेतृत्व में पार्टी का सांगठनिक ढांचा और भी मजबूत होकर आगे आएगा।कार्यकारी अध्यक्ष को बधाई देने वालों में पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, परवेज शाहीन आदि शामिल है।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story