वारिय अधिवक्ता स्व० नवीन नाथ झा को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि
पूर्णियां, 28 मई (हि. स.)। वरीय अधिवक्ता स्व. नवीन नाथ झा को मंगलवार को भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी गयी। उनका निधन लगभग 84 वर्ष की अवस्था में 27 मई 2024 की शाम इलाज के दौरान शहर के एक निजी अस्पताल में हो गया। परंपरा के अनुसार 28 मई को उनके प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए जिला अधिवक्ता संघ के तमाम अधिवक्ताओं ने अपने-आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा। मौके पर संघ के महासचिव सुमन जी प्रकाश एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी ने कहा कि स्व. नवीन नाथ झा ने वर्ष 2000 में सरकारी सेवा से अवकासोपरांत अपने संघ की सदस्यता ग्रहण की थी। वे नेक दिल और शालीन व विवादों से परे रहने वाले इंसान थे। उनका आकस्मिक निधन अधिवक्ता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायिक कक्ष में भी संध्या 04.00 बजे एक संयुक्त शोक-सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता गण शामिल हुए तथा 2 मिनट का मौन रखकर स्व० नवीन नाथ झा के आत्मा की शांति हेतु श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।