राजद के प्रतिनिधिमंडल ने मृतक ड्राइवर हलीम के परिजन को दिया एक लाख रुपये की सहायता

राजद के प्रतिनिधिमंडल ने मृतक ड्राइवर हलीम के परिजन को दिया एक लाख रुपये की सहायता
WhatsApp Channel Join Now
राजद के प्रतिनिधिमंडल ने मृतक ड्राइवर हलीम के परिजन को दिया एक लाख रुपये की सहायता


पूर्णिया, 28 फरवरी(हि. स.)। पूर्णिया में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी की सुरक्षा में जान गंवाने वाले होम गार्ड के जवान के घर राजद का प्रतिनिधि मंडल एक दिन बाद बुधवार को पहुंचा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद के प्रतिनिधि मंडल को घर भेजकर तत्काल 1 लाख की सहायता राशि प्रदान कराई।

बुधवार को जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास के नेतृत्व में राजद के जिला उपाध्यक्ष रुस्तम खान ने शोकाकुल परिवार को अपनी ओर से 1 लाख की राशि प्रदान की । राजद का प्रतिनिधि मंडल मृत मो हलीम के मधुबनी टीओपी क्षेत्र के मधुबनी बाजार के मौलवी टोला इलाके में रहने वाले होम गार्ड जवान के घर पहुंचा। यहां पहुंचकर मृतक की पत्नी शाहनाज और पीड़ित घर वालों से मिलकर उनका ढाढस बढ़ाया और तत्काल 1 लाख की सहायता राशि प्रदान की।

राजद के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story