शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग ने 27 शिक्षकों को किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग ने 27 शिक्षकों को किया सम्मानित


अररिया,05 सितंबर(हि.स.)।

स्थानीय डीआरडीए सभागार भवन में गुरुवार को जिला शिक्षा विभाग की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन कर जिले के 27 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक शिक्षिका सहित मदरसा के शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को लेकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में डीईओ के अलावे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवि रंजन कुमार,डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान रशीद नवाज सहित जिले के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे।कार्यक्रम का सफल संचालन नरसिंह नाथ मंडल के द्वारा किया गया।

सम्मानित हुए शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय छुरमुरिया के प्रभारी प्रधानाध्यापिका फरहत बानो,अर्पिता यादव,श्वेता सुमन,सोनम कुमारी,रंजू गुप्ता,साक्षी कुमारी,स्वीटी संझा, शानू,प्रियंका चौहान,राणा शाजी,काली दास,राकेश रंजन,सत्येंद्र कुमार ठाकुर,अजय कुमार महतो,नरसिंह नाथ मंडल,कमल किशोर दर्वे,संतोष यादव,जीवानंद सिंह,मुशीर आलम,मो.परवेज आलम,अनमोल कुमार ओझा शामिल रहे।वहीं सम्मानित हुए मदरसा शिक्षकों में मो.अमजद बलीग रहमानी,मो.शफीक अंजुम,मो.मंजर,मो.अफजल,मो.अरशद ताज,मो.अतहर कासमी शामिल रहे।मौजूद अधिकारियों ने अभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए सम्मान मिलने पर स्कूलों और जिला में बेहतर शिक्षा प्रदान करने में महती भूमिका निर्वहन की अपेक्षा जताई।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story