27 फरवरी से मनाया जायेगा पुलिस सप्ताह

27 फरवरी से मनाया जायेगा पुलिस सप्ताह
WhatsApp Channel Join Now


27 फरवरी से मनाया जायेगा पुलिस सप्ताह




किशनगंज,26फरवरी(हि.स.)। पुलिस के द्वारा मंगलवार से पुलिस सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमे 27 फरवरी से जिले के सभी थाना व पुलिस कार्यालय में बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जायेगा। एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। इसी उद्देश्य से पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है।

डीएसपी मुख्यालय अजित प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि अलग अलग तिथियों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमे 27 फरवरी को कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। पहले दिन सभी पुलिस अधिकारियों को डीजीपी वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। पुलिस सभागार में भी सभी पुलिस कर्मी जुटेंगे। वहां भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम होंगे।

पहले दिन पोठिया प्रखंड में स्थित अर्राबाड़ी थाना व कोचाधामन प्रखंड में स्थित बिशनपुर थाना का उदघाटन किया जाएगा। अर्राबाड़ी थाना में एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु व विशनपुर थाना का डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान उदघाटन करेंगे। 29 फरवरी को ब्लड डोनेशन कैम्प आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।डीजीपी के वर्चुअल माध्यम से सम्बोधन में पोठिया थाना, बहादुरगंज थाना, टेढ़ागाछ , कोचाधामन, ठाकुरगंज सहित सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story