268.2 लीटर विदेशी शराब के साथ वाहन चालक गिरफ्तार

268.2 लीटर विदेशी शराब के साथ वाहन चालक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
268.2 लीटर विदेशी शराब के साथ वाहन चालक गिरफ्तार


भागलपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर के डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सबौर थाना क्षेत्र से एक पिकअप वाहन पर विदेशी शराब की खेप गुजरने वाली है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के निगरानी में एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने सबौर थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच की और जांच क्रम में सामने से आ रहे एक पिकअप वैन की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 268.2 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया एवं वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वाहन चालक हीरा पासवान समस्तीपुर जिला का रहने वाला है। पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के निगरानी में गठित छापामारी दल विवेक कुमार जायसवाल थानाध्यक्ष सबौर, पुलिस अवर निरीक्षक शेषनाथ सिंह और सशस्त्र बल सबौर थाना शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story