विधायक विजय खेमका ने गुरुद्वारा जाकर शहादत दिवस पर माथा टेका
पूर्णिया,26 दिसंबर (हि. स.)। बीर बाल दिवस के अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया बड़ी गुरुद्वारा में सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी के बेटे साहिबजादा जोराबर सिंह और फ़तेह सिंह की शहादत को शीश नवाकर उनकी वीरता और बलिदान को याद किया | गुरुद्वारा में चल रहे आठ दिवसीय गुरु ग्रन्थ पाठ में शामिल हुआ तथा धर्म की रक्षा के लिए खालसा सेना का गठन कर मुग़ल साम्राज्य का छक्का छुड़ाने वाले श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के परिवार के बलिदान को नमन किया |
विधायक ने कहा साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी तथा बाबा फ़तेह सिंह जी ने वो आदर्श स्थापित किया जिसकी इतिहास में मिशाल कम ही मिलती है | उन्होने मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए दुश्मनों का डट कर सामना किया | मुग़ल साम्राज्य के सामने झुकने के बजाय मृत्यु को स्वीकार करना अधिक बेहतर समझा | गुरु गोविन्द सिंह जी के साहिबजादों की वीरता के किस्से जन जन तक पहुंचे इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हर साल उनके बलिदान दिवस पर वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी |
विधायक ने कहा इसका उदेश्य युवाओं और किशोरों, देश वासियों, महिलाओं में राष्ट्र निर्माण के योगदान एवं मूल्यों को स्थापित करना और सुदृढ़ बनाना है | बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेस सिंह जी की वीरता सिद्धांत के प्रति अडिगता और अदम्य साहस के लिए हमेश याद किया जाता रहेगा | इस अवसर पर विधायक ने गुरुद्वारा परिवार के साथ छात्रा विनिसा कुमारी को सम्मानित किया | कार्यक्रम में गुरुद्वारा के जगदीश सिंह मानो सिंह हर्मेंद्र सिंह ज्ञानी हरजीत सिंह छात्र छात्राओं सहित भाजपा नेता संजय पटवा राजेश चौरसिया श्रवण मंडल नेत्री बिना सूद एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।