हत्या के शिकार युवक के परिजनों को मिली 25 हजार की सहायता ,बंधाया धीरज

WhatsApp Channel Join Now
हत्या के शिकार युवक के परिजनों को मिली 25 हजार की सहायता ,बंधाया धीरज


Bihar, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले के मिर्जापुर इलाके में मंगलवार की दोपहर कौआकोल थाना क्षेत्र के डोमनबाग गांव निवासी ब्रहमदेव महतो उर्फ ब्रहम महतो के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना के बाद बुधवार को जदयू के वरिष्ठ नेता व गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से सम्भावित उम्मीदवार सतीश कुशवाहा ने मृतक के गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर गहरी संवेदना जताई।

उन्होंने घटना पर गहरा शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को धैर्य से काम लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है।निश्चित ही अपराधियों को बहुत जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

उन्होंने प्रशासन से भी घटना की तह तक जाकर दोषी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग किया है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि व जदयू के पंचायत अध्यक्ष शम्भू महतो ने भी घटना पर दुःख जताते हुए पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहायता करने का भरोसा दिलाया।

इस दौरान उन्होंने निजी तौर पर मृतक छात्र के पिता को पच्चीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की है। मौके पर प्रखण्ड जदयू सह 20सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा,मुखिया हीरालाल शर्मा,ओमप्रकाश चौहान,यदुनन्दन पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

Share this story