ओसिसी ने सीनियर तथा एनसीसी ने जूनियर ट्रॉफी पर किया कब्जा

ओसिसी ने सीनियर तथा एनसीसी ने जूनियर ट्रॉफी पर किया कब्जा
WhatsApp Channel Join Now
ओसिसी ने सीनियर तथा एनसीसी ने जूनियर ट्रॉफी पर किया कब्जा


ओसिसी ने सीनियर तथा एनसीसी ने जूनियर ट्रॉफी पर किया कब्जा


पूर्णिया,25 दिसंबर (हि. स.)। 43वां पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग का जूनियर डिवीजन और सीनियर डिवीजन का फाइनल मैच स्थानीय डी एस ए में खेला गया। जूनियर डिवीजन का फाइनल मैच ए सी ए (लायन)और एनसीसी के बीच खेला गया, जिसे एन सी सी ने एक विकेट से जीतकर चैंपियन बनी जूनियर डिवीजन में टॉस जीत कर ए सी ए (लायन) ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 24.5 ओवर में 152 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई है।

एसीए (लायन)की तरफ से मिथुन ने नाबाद 34 रन और नजमुल हक ने 34 रन का योगदान दिया जबकि एनसीसी की तरफ से शमशेर अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट तथा मोहम्मद शादाब और गोपी ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। एनसीसी ने 27.3 ओवर में 9 विकेट होकर 153 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। एनसीसी की तरफ से मोहम्मद शादाब ने 42 रन और विकेटकीपर प्रवेज़ ने 21 रन का योगदान दिया जबकि एसीए (लायन) की तरफ से नजमुल हक और अंशुमान ने तीन_तीन विकेट झटके।

एनसीसी के शमशेर अली को 20 रन और चार विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सिनियर डिवीजन का फाइनल ओसीसी और बीएससीसी के बीच खेला गया जिसमें ओसीसी ने बीएससीसी को 10 रन से हराकर कप पर कब्जा किया। टॉस जीतकर ओसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 197 रन बनाएं और ओसीसी की तरफ से सौरभ ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन और सौरव झा ने एक चौका और चार चक्के की मदद से ताबड़तोड़ 32 रन बनाएं जबकि बीएससीसी की तरफ से प्रदीप ने 6 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट और आकिब रजा ने चार ओवर में 46 रन देकर दो विकेट झटके।198 रन का पीछा करते हुए बीएससीसी ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट होकर 187 रन ही बना पाई और यह मैच 10 रन से हार गई बीएससीसी की तरफ से आकिब रजा ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन और सकलेन मुस्ताक ने चार चौके की मदद से 25 रन बनाए जबकिओसीसी की तरफ से सौरभ ने 6 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट,आशीष राय ने 6 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट और शिवम कुमार ने 5 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया।ओसीसी के सौरव को 45 रन और 2 विकेट प्राप्त करने पर प्लेएर ऑफ द मैच चुना गया।

दोनों मैच में निर्णायक की भूमिका में शिवाशीष चक्रवर्ती और पशुपति थे जबकि स्कोरर के रूप में विकल्प झा थे

सीनियर डिवीजन के चैंपियन को सदर एसडीओ राकेश रमन और प्रीतम आनंद के हाथों पुरस्कृत किया गया जबकि जूनियर डिवीजन के चैंपियन को अनीश सिंह ने पुरस्कृत किया।इस अवसर पर पूर्णिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जयंत कुमार उर्फ गौतम सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story