श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पूजित अक्षत वितरण हेतु गुलाबबाग शिवमन्दिर में बैठक आयोजित
पूर्णिया, 25 दिसंबर(हि. स.)। रविवार को गुलाबबाग मेला ग्राउंड स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद् गुलाबबाग अध्यक्ष श्री रामप्रवेश पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या द्वारा पूजित अक्षत जो रामलला के नव निर्मित मंदिर के 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन का निमंत्रण स्वरूप प्रत्येक सनातनी परिवार तक 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पहुंचाने हेतु तथा 22 जनवरी के दिन प्रत्येक मंदिर में सामुहिक रूप से लाईभ टेलिकास्ट देखने एवं धार्मिक अनुष्ठान करने, दीपोत्सव मनाने पर व्यापक चर्चा उपरांत प्रत्येक वार्ड स्तर पर अक्षत वितरण टोली गठन के लिए बुलाया गया। 1 से 15 जनवरी तक निमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत, राममंदिर की तस्वीर और आमंत्रण पत्रक भेंट प्रत्येक सनातनी के घरों तक पहुंचाया जाएगा।
आज की बैठक में उपस्थित विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, जिला संघचालक डाक्टर हरिनंदन राय, बनवासी कल्याण आश्रम के श्याम तपाड़िया एवं कई गणमान्य लोगों ने विचार व्यक्त करते हुए सामुहिक निर्णय लिया और वुधवार को इसी मंदिर परिसर में गुलाबबाग के सभी वार्डों के लोगों को बुलाकर अक्षत वितरण टोली गठित की जाएगी और सभी बड़े मंदिरों में 22जनवरी को मनायें जाने वाले आयोजन के निमित्त समिति और प्रभारी नियुक्त किया जाएगा।
स्थानीय लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह और उमंग देखा जा रहा है। 22 जनवरी को गुलाबबाग,राममय और अयोध्या स्वरूप नजर आएगा। इस भव्य और बड़े आयोजन में सभी धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक संगठन के साथ साथ राम को मानने वाले सभी लोगों को शामिल कर भागीदारी सुनिश्चित की जाएगा।
बैठक में विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, नगर अध्यक्ष वैभव सिंह, उपाध्यक्ष चंदन राज, नगर सह संयोजक राहुल राज, बजरंगदल जिला संयोजक श्री गुड्डू पटेल, जिला समरसता प्रमुख अमित कुमार साह, नगर समरसता प्रमुख गौरव कुमार गुलाबबाग अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान जिला संघचालक डाक्टर हरिनंदन राय, बनवासी कल्याण आश्रम के श्याम तपाड़िया एवं दर्जनों गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।