हाईवा और मैजिक में टक्कर, चालक घायल
भागलपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के तिलकामांझी चौक के पास बुधवार को एक तेज गति से आ रही हाईवा ने मैजिक गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें मैजिक ड्राइवर बुरी तरीके से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल ड्राइवर का कहना है कि वह पेपर स्टेशन पर छोड़कर बरारी की ओर जा रहा था कि अचानक तेज गति से आ रही हाईवा ने मैजिक गाड़ी में टक्कर मार दी। वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर हाईवा को पकड़ लिया है। हाईवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।