25 जनवरी को नारायणपुर में होगी संविधान बचाओ-देश बचाओ रैली

25 जनवरी को नारायणपुर में होगी संविधान बचाओ-देश बचाओ रैली
WhatsApp Channel Join Now
25 जनवरी को नारायणपुर में होगी संविधान बचाओ-देश बचाओ रैली


भागलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के बैनर तले बुधवार को जिले के बिहपुर स्थित खादी भंडार परिसर में बहुजन समाज के सक्रिय समाजकर्मियों एवं छात्र-नौजवानों की बैठक हुई।

बैठक में प्रखंड स्तरीय संविधान बचाओ-देश बचाओ रैली की तैयारी पर चर्चा हुई निर्णय हुआ कि 29 जनवरी को बिहपुर में संविधान बचाओ-देश बचाओ, भाजपा भगाओ-देश लोकतंत्र बचाओ रैली किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए गौतम कुमार प्रीतम और सामाजिक कार्यकर्ता रवीन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र ने सदियों से सताये-दबाये जाते रहे दलितों-आदिवासियों और पिछड़ों के लिए सम्मान, हिस्सेदारी और बराबरी हासिल करने का रास्ता खोला। मोदी सरकार फिर से दलितों-आदिवासियों और पिछड़ों को हक-अधिकार से बेदखल कर रही है।

संविधान-लोकतंत्र को ही खत्म कर रही है। संविधान और लोकतंत्र को बचाना दलितों-आदिवासियों और पिछड़ों की जरूरत है। संविधान-लोकतंत्र बचाने की पहली जरूरत है कि 2024 में मोदी को सत्ता से बेदखल किया जाए। बैठक का संचालन करते हुए नसीब रविदास और गौरव पासवान ने कहा कि नरेन्द्र मोदी संवैधानिक मूल्यों और धर्मनिरपेक्ष वसूलों का मजाक उड़ाते हुए राम मंदिर उद्घाटन के कार्यक्रम से अपना जुड़ाव सामने ला रहे हैं। राम मंदिर उद्घाटन के धार्मिक कार्यक्रम को सत्ता प्रायोजित कार्यक्रम बना दिया गया है। यह संविधान व धर्मनिरपेक्षता पर हमला है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story