पटना के गांधी मैदान में 25 हजार शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, काउंसलिंग वाले जिले में होगी तैनाती
पटना, 01 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राज्य के करीब सभी जिलों से पहुंचे 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इनके अलावा अन्य शिक्षकों को जिला मुख्यालय पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। कुल एक लाख 20 हजार 336 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे। इनमें 14 हजार अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के हैं।
शिक्षा विभाग के पत्र के मुताबिक इस नियुक्ति की खास बात यह है कि जिस उम्मीदवार की काउंसलिंग जिस जिले में हुई है, उन्हें उसी जिले में योगदान का अवसर मिलेगा। इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि बिहार की महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले में योगदान का अवसर मिलेगा जबकि बाहरी राज्यों और पुरुष शिक्षकों को राज्यभर के किसी भी जिले, जिसमें उन्होंने काउंसलिंग की है, उसमें शिक्षक बनने का अवसर दिया जायेगा।
किस जिले में कितने चयनित शिक्षक
अररिया-3184, अरवल-1274, औरंगाबाद, 4117, बांका, 3381, बेगूसराय-4873, भागलपुर-4185, भोजपुर-2374, बक्सर-2078, दरभंगा-8234, पूर्वी चंपारण-4239, गया-5640, गोपालगंज-2708, जमुई-1786, जहानाबाद-994, कैमूर-2609, कटिहार-2607, खगड़िया-2003, किशनगंज-1470, लखिसराय-1175, मधेपुरा-2859, मधुबनी-2995, मुजफ्फरपुर-7150, नालंदा-2425, नवादा-2053, पटना-5243, पूर्णिया-4025, रोहतास-2361, सहरसा-2230, समस्तीपुर-9147, सारण-3147, शेखपुरा-1469, शिवहर-462, सीतामढ़ी-1833, सिवान-2539, सुपौल-2377, वैशाली-2846 और पश्चिमी चंपराण-4767 है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।