24 से 27 अक्टूबर तक कोका सीजन 2 कार्यक्रम का होगा आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
24 से 27 अक्टूबर तक कोका सीजन 2 कार्यक्रम का होगा आयोजन


किशनगंज,14अक्टूबर(हि.स.)। शहर में 24 से 27 अक्टूबर को किशनगंज कार्निवल यूथ फेस्टिवल सीजन 2 कार्यक्रम का आयोजन दिगम्बर जैन भवन में किया जाएगा।

सोमवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष मो. इमरान आलम व सह संगठक सरफराज हुसैन ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा निखारने का बेहतर मंच होगा उक्त कार्यक्रम। सचिव मो. इमरान व प्रबंध निर्देशक रफे निजाम ने बताया कि इसमें सिंगिंग, डांसिंग, क्विज, पेंटिंग, ई-स्पोर्ट्स, किड्स, फैशन शो आदि प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। इस मंच से बच्चों की प्रतिभा और भी निखरेगी। बड़े महानगरों की तरह यहां के बच्चे भी कुछ अलग कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story