विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट
WhatsApp Channel Join Now


विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट


पूर्णिया, 23 दिसंबर (हि. स.)। पूर्णिया के धमदाहा प्रखंड के दमैली और रंगपुरा में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का बड़ा आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट शामिल हुए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही उज्ज्वला योजना समेत सरकार के अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया।

उनके आगमन को लेकर विभिन्न विभागों की ओर स्टॉल लगाए गए और कई विभागों द्वारा मंत्री के हाथों लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया गया। जिसमें उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, सॉइल हेल्थ कार्ड जैसे कई लाभार्थियों को मंत्री के हाथों लाभ दिया गया। इस अवसर पर कई लाभार्थियों ने सरकार की योजना प्राप्त कर लोगों के सामने अपने विचार रखे।

मौके पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ रहा है। तीन बार के सर्वे रिपोर्ट में मोदी विश्व के सबसे ताकतवर नेता बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। वे बेवजह सिर्फ हंगामा खड़ा कर रहे है। वह आज तक गरीबों को बरगला कर लूटते आए हैं लेकिन मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। अब हम 1947 तक नंबर वन पर पहुंचने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है और उनकी योजना सभी वर्गों के लिए समान रूप से हैं। लोगों को मुफ्त में दवा, राशन मिल रहा है। नई शिक्षा नीति आने से किसी भी भाषा में छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। अंग्रेजों के बनाए हुए कानून को खत्म कर दिया गया है और अब भारत का कानून भारत की जनता पर लागू होगा।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story