पुलिस यादूका का कांड पर सही जांच करे, सच सामने लाने के लिए सीबीआई जांच हो-पप्पू यादव

पुलिस यादूका का कांड पर सही जांच करे, सच सामने लाने के लिए सीबीआई जांच हो-पप्पू यादव
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस यादूका का कांड पर सही जांच करे, सच सामने लाने के लिए सीबीआई जांच हो-पप्पू यादव


पूर्णिया 23 जून (हि. स.)

सांसद पप्पू यादव ने भवानीपुर के बिजनेसमैन गोपाल यादुका हत्याकांड में सही ढंग से जांच कर सचाई सामने लाने की अपील पुलिस से की है। उन्होंने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केस में दर्ज विशाल और विकास का मामला संदिग्ध लगता है। उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र भी है इसलिए जो बड़ी मछलियां है उसे पकड़ा जाए और उसे पकड़ने की ओर पुलिस आगे बढ़े।

विदित हो की पूर्णिया के भवानीपुर में 2 जून को गोपाल यादुका की हत्या हो गई थी और इसी मामले पर सांसद पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता कर अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार पर प्रशासन और सरकार का ऐसा दबाव है, जिससे पीड़ित परिवार परेशान है। उन्होंने कहा कि इसे एनडीए गठबंधन या इंडिया गठबंधन के नजरिए से देखा जाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी तथा होम सेक्रेटरी से लोगों को उम्मीद थी कि इस मामले में सही जांच होगी परंतु इसे राजनीतिक रंग दे दिया गया।

उन्होंने यह भी बताया की इस केस के मामले में मेरी मृतक गोपाल यादुका के परिवार के दोनों भाइयों से बातचीत हुई है। यह परिवार दहशत में है। जैसा कि मुझे बात हुई है यादुका परिवार का कहना है कि संजय भगत और गोपाल यादुका का परिवार मिलकर जमीन काम किया करते थे। संजय भगत जो गोपाल यादव का नजदीकी आदमी था गोपाल यादुका की जमीन के लिए ब्रोकरी का काम करता था।पुलिस ने इस केस में संजय भगत का नाम दिया ही नहीं।

थाने में जब इन परिवारों को बुलाया गया था और जिस हिसाब से तस्वीर दिखाई गई उसमें बहुत बातें स्पष्ट हो गई कि मामले को इधर से उधर किया जा रहा है। विशाल और विकास का मामला को इन लोगों ने तस्वीरों के हिसाब से इस तरह उलझाया है कि यादव का परिवार खुद परेशान हो गया।

वास्तव में पुलिस बड़ी मछलियों को बचा रही है और राजनीतिक षड्यंत्र भी हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इसकी सीबीआई जांच हो। मेरी यही इच्छा है कि सही और गलत के मामले में न्याय हो। जो गलत है वह गलत है और जो सही है वह सही है।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story