मछली कारोबारी की डूबकर हुई मौत पर विधायक खेमका ने परिजन को ढांढस बंधाया

मछली कारोबारी की डूबकर हुई मौत पर विधायक खेमका ने परिजन को ढांढस बंधाया
WhatsApp Channel Join Now
मछली कारोबारी की डूबकर हुई मौत पर विधायक खेमका ने परिजन को ढांढस बंधाया


पूर्णिया, 23 मार्च (हि.स.)।पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत लालगंज पंचायत के बिक्रमपट्टी गांव के निवासी स्व. संजय महलदार की नदी में डूबने से हुई मौत पर सदर विधयक विजय खेमका ने शनिवार को शोकाकुल परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया |

मछली के छोटे कारोबारी संजय महलदार की नदी में डूबने से हुई मौत पर विधायक ने शोक संवेदना व्यक्त की | विधायक ने थाना एवं अंचल के अधिकारी से जाँच प्रक्रिया पूरी कर विभाग को देने को कहा ताकि मृतक के लाभुक परिवार को सरकारी आपदा सहायता का लाभ शीघ्र प्राप्त हो सके | विधायक के साथ मनीष गुप्ता, श्रवण महलदार ,रामचंद्र साह ,गणेशी साह, सदानंद महलदार ,निजामुद्दीन ,शंकर महलदार आदि उपस्थित थे |

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story