चार हजार लीटर घोल विनिष्ट, 222 लीटर देशी शराब बरामद

WhatsApp Channel Join Now
चार हजार लीटर घोल विनिष्ट, 222 लीटर देशी शराब बरामद


पूर्वी चंपारण,30 दिसंबर (हि.स.)। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर संग्रामपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह नेतृत्व में शराब को लेकर चर्चित कोइरगंवा विन्दटोली में मंगलवार को छापेमारी की । छापेमारी के दौरान पुलिस ने देशी शराब बनाने वाले 11 भट्टी को धस्वत करते हुए चार नाव को क्षतिग्रस्त कर दिया। वही देशी शराब बनाने के लिए रखे चार हजार लीटर घोल को विनिष्ट करते हुए दो सौ बीस लीटर देशी शराब बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बनाने वाले चार उपकरण जब्त कर कारोबारियों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी । छापेमारी में एसआई राहुल कुमार ,एएसआई विकास कुमार सहित पुलिस बल के जवान थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story