गोली चलाने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

गोली चलाने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
गोली चलाने वाले दो अपराधी गिरफ्तार


गोली चलाने वाले दो अपराधी गिरफ्तार


पूर्णिया, 22 मई (हि.स.)।रुपौली थाने के अंतर्गत ग्वालपाड़ा मदरोनी टोला में मंगलवार रात अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई। इससे इलाके में हडकंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को गोली चलने की सूचना दी।

घटना की सूचना मिलने पर पूर्णिया एसपी ने एक छापेमारी टीम बनाई। छापामारी दल ने कार्रवाई करते हुए ग्वालपाड़ा में छापामारी की और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों का नाम पिंटू कुमार और रामू कुमार है।दोनों अपराधी स्व. सुध्धी सिंह के पुत्र हैं और ग्वालपाड़ा मदरौनी टोला के रहने वाले हैं।

पुलिस ने छापेमारी में एक पल्सर मोटरसाइकिल और एक फायर किया हुआ खोखा भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है अपराध की कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story