तालाब में डूबने से 22 वर्षीय छात्र की मौत, गांव में शोक की लहर

WhatsApp Channel Join Now
तालाब में डूबने से 22 वर्षीय छात्र की मौत, गांव में शोक की लहर


फारबिसगंज/अररिया, 23 अगस्त (हि.स.)। जिले के सिकटी प्रखंड में बरदाहा कॉलेज चौक, वार्ड नंबर 09 में तालाब में डूबने से एक 22 वर्षीय छात्र की मौत हो गई।

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतक की पहचान कर्मचारी चौधरी के पुत्र रमेश कुमार के रूप में हुई है। रमेश शनिवार की सुबह अपने घर से निकला था, लेकिन जब वह दिन में नहीं लौटा तो तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। गांव के कुछ लोगों ने परिजनों को बताया कि उन्होंने रमेश को तालाब की ओर जाते हुए देखा था। इसके बाद, परिजन और स्थानीय लोग तालाब पर पहुंचे। गहरे पानी में खोजने के बाद रमेश का शव मिला।

मृतक के चाचा अझोदी चौधरी के अनुसार, ऐसा लगता है कि रमेश का पैर फिसल गया होगा और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे यह दुखद घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही बरदाहा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, अररिया भेज दिया है। इस दुखद हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

Share this story