22 मार्च को एसएसबी कैम्प में लगेगी पेंशन अदालत
पूर्वी चंपारण,21 मार्च(हि.स.)। जिले के पीपराकोठी स्थित 71वीं बटालियन एसएसबी कैम्प परिसर में सशस्त्र सीमा बल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन संबंधी शिकायत व सुझाव के लिए शुक्रवार 22 मार्च को सुबह 10 बजे से पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा।
अदालत में एसएसबी के सभी सेवा निवृत्त कर्मचारियों और उनके आश्रित के पेंशन संबंधित शिकायतों या अन्य किसी भी प्रकार के सुझाव व सलाह को रखेगे। पेंशन अदालत में उनकी समस्याओं को हल किया जाएगा। उक्त जानकारी 71 वीं बटालियन के कमान्डेंट प्रफुल्ल कुमार ने दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।