21 दिसंबर को भागलपुर पहुंचेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, महर्षि मेंही आश्रम के कार्यक्रम में होंगे शामिल

21 दिसंबर को भागलपुर पहुंचेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, महर्षि मेंही आश्रम के कार्यक्रम में होंगे शामिल
WhatsApp Channel Join Now
21 दिसंबर को भागलपुर पहुंचेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, महर्षि मेंही आश्रम के कार्यक्रम में होंगे शामिल


भागलपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का 21 दिसंबर का भागलपुर आगमन होने जा रहा है। श्री भागवत 22 दिसंबर को 9:30 बजे सुबह भागलपुर के महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट पहुंचेंगे। वहां महर्षि मेंही आश्रम में रह रहे आचार्य, साधू और सन्यासियों से मिलकर कई बिंदुओं पर वार्ता करेंगे। साथ ही महर्षि मेंही पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म महर्षि मेंही एक व्यक्तित्व एक विचार का लुक आउट भी जारी करेंगे।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है। साथ ही भागलपुर जिला पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बहाल करने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब हो की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 9:30 बजे सुबह कुप्पाघाट परिसर में पहुंचकर महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज और संत सेवी महाराज के समाधि स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि करेंगे। उसके बाद संतमत प्रवचन के प्रशाल में पहुंचकर लोगों को संबोधित करेंगे। फिर महर्षि मेंही पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म महर्षि मेंही एक व्यक्तित्व एक विचार का लुक आउट जारी करेंगे। यह जानकारी अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने सोमवार को दी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story