लगी भीषण आग में सैकड़ों परिवारों के घर जले, करोड़ों की संपत्ति राख
पूर्णिया, 2 मई (हि. स.)। जिले के अमौर प्रखंड क्षेत्र के ज्ञानडोव पंचायत के वार्ड नंबर 12 खाड़ी बासोल बावनडोव एवम रंगरैया लालटोली पंचायत के वार्ड नं 13 खाड़ी टोल भगताहीर में गुरुवार को सैकड़ो घर में आग लग गयी।
वार्ड सदस्य प्रतिनिधि परवेज आलम एवम सरपंच प्रतिनिधि मो मुदस्सिर नजर ने बताया कि गुरुवार को दोपहर12.15 बजे अचानक मो सज्जाद के घर से आग की लपटें उठीं । जो देखते ही देखते दोनों पंचायत के 150 परिवारों के घर जलकर राख हो गया । तेज पछुआ हवा ने आग में घी का काम किया । देखते ही देखते पूरा गांव आग की लपटों में घिर गया । ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने सीओ एवम थाना को सूचना देते हुए दमकल गाड़ी भेजने की मांग की लेकिन दमकल गाड़ी डेढ़ घंटा लेट पहुंचीं ।ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि दमकल गाड़ी समय पर पहुंच जाती तो आग से कम नुकसान पहुंचता ।
ग्रामीणों ने कहा कि सिलेंडर फटने से आग और बेकाबू हो गया । आग लगी की घटना में ग्रामीणों के घरों में रखे हुए रुपए, कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर सहित मोटरसाइकिल एवं माल मवेशी जले.घटना की सुचना मिलते ही सीओ सुधांशु मधुकर, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों की सुधि ली ।
डीसीएलआर सह आपदा पदाधिकारी टेस लाल ने बताया कि पीड़ित परिवारों का आकलन किया जा रहा है। घटना बड़ी है तत्काल पीड़ित परिवारों को सरकारी राहत के तहत प्लास्टिक शीट दिया जा रहा है एवम कम्युनिटी किचन शुरू किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।