2 बिहार गर्ल्स बटालियन के एनसीसी कैडेटों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
भागलपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। 2 बिहार गर्ल्स बटालियन के अधीनस्थ एस एम कॉलेज के जाबांज बालिका एनसीसी कैडेटों ने शुक्रवार को एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली एस एम कॉलेज से प्रारंभ होकर सैंडिस कंपाउंड में समाप्त हुई।
रैली को 2 बिहार गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने एस एम कॉलेज से फ्लैग आफ़ करके शुरुआत की। तत्पश्चात उक्त रैली सैंडिस कंपाउंड में समाप्त हुई। रैली को संबोधित करते हुए कर्नल पाठक ने कैडेटों द्वारा मतदाताओं को आगामी चुनावों के बारे में जागरूक करने के साहसिक एवम् कल्याणकारी विषय पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि चुनाव हमारे देश में एक पर्व के समान है जो हर 5 वर्ष में आता है। हमारे प्रजातंत्र को मज़बूत तथा लोक हितकारी सरकार के सृजन को क्रियान्वित करता है। अतः प्रत्येक चुनाव में अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान कर के देश में सही, सुदृढ़ एवं मज़बूत सरकार के गठन में अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करना चाहिए। इस प्रकार मतदाता जागरूकता रैली इस चुनाव को सर्वाधिक सफल करने में एनसीसी कैडेटों द्वारा दिया जा रहा योगदान अत्यंत सराहनीय एवम् प्रशंसनीय है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।