श्रम विभाग की धावा टीम ने 2 बाल श्रमिको को कराया विमुक्त

WhatsApp Channel Join Now
श्रम विभाग की धावा टीम ने 2 बाल श्रमिको को कराया विमुक्त


पूर्वी चंपारण,8 अगस्त (हि.स.)।श्रम संसाधन विभाग बिहार के निर्देश के आलोक में एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, अरेराज के नेतृत्व में विशेष धावा दल के द्वारा प्रखंड विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जांच अभियान चलाया गया।जाँच के क्रम में कुल-02 प्रतिष्ठानों क्रमशः आदित्य ऑटो स्पेयर एवं श्री सोमेश्वर मिष्ठान भंडार से 01-01 बाल श्रमिक अर्थात कुल-02 बाल श्रमिकों को धावा दल की टीम के द्वारा विमुक्त कराया गया।

साथ ही श्रम अधीक्षक अनिल कुमार सिंह द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि यह अभियान पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत लगातार क्रियाशील रहेगा।विशेष धावा दल की टीम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, अरेराज, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, संग्रामपुर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, हरसिद्धि, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पहरपुट, प्रयास संस्था के प्रतिनिधि, न्याय नेटवर्क परियोजना डंकन हॉस्पिटल रक्सौल के प्रतिनिधि एवं अरेराज थाना से 04 पुलिस कर्मी एवं एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग यूनिट की टीम शामिल थी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story