बुजुर्ग की निर्मम हत्या,चाकुओं से गोंदा
पूर्णिया, 19 मई (हि. स.)। पूर्णिया में आज एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई। बुजुर्ग को पहले चाकू से गोंदा गया उसके बाद उन्हें गोली मार दी गई। घटनास्थल से चाकू तथा एक खोखा बरामद किया गया है।
मृतक रुपौली थाना क्षेत्र के सिंहपुर दियारा गांव के निवासी दहोगी मंडल (55) है। दहोगी मंडल का शव सड़क के किनारे से मिला है । सूचना अनुसार उनकी हत्या उनके रिश्तेदारों ने ही की है। मृतक का 10 कट्ठा जमीन को लेकर अपने तीन भाइयों से विवाद चल रहा था। यह विवाद लगभग 6 वर्षों से चल रहा था।
भवानीपुर थाना की पुलिस ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जल्द ही इस मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।