एकदिवसीय तरंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन, 300 बच्चों ने लिया हिस्सा

WhatsApp Channel Join Now


भागलपुर, 19 मार्च (हि.स.)। जिले के सैंडिस कंपाउंड मैदान में रविवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग शिक्षा विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से एकदिवसीय प्रमंडलीय स्तर तरंग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी और खेल पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

एकदिवसीय तरंग प्रतियोगिता में भागलपुर और बांका के अंडर 12 से लेकर अंडर 17 तक के बच्चे इसमें हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, खो खो सहित फुटबॉल की प्रतियोगिता कराई जाएगी। इस प्रतियोगिता में विजई हुए बच्चे 22 मार्च को राज्य स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में 300 बच्चे शामिल हुए हैं। विजयी प्रतिभागियों को अधिकारियों के द्वारा पुरस्कार भी वितरण किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Share this story