कल्लू हत्याकांड का मुख्य आरोपी अफसार गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


भागलपुर, 19 मार्च (ही.स.)। जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक में बीते 23 फरवरी को जमीन कारोबारी इमरान उर्फ कल्लू हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी आनंद कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इमरान की हत्या मामले में अफसार और अदनान को सीवान जिले से गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक में 23 फरवरी को इमरान उर्फ कल्लू को घर के सामने ही तीन गोलियां मारी गई थी। जिसके बाद उसे जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया था। वहाँ से उसे पटना रेफर किया गया। बीते 28 फरवरी को उसकी मौत हो गयी। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लोग पुलिस पर लगातार दबाव बन रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधियों को धर दबोचा। घटना के दिन ही अदनान की माँ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो खोखा और एक कारतूस भी बरामद किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Share this story