डॉक्टर के क्लीनिक से चोरी मामले का पुलिस ने 6 घंटे के अंदर किया उद्भेदन, तीन गिरफ्तार
भागलपुर, 19 मार्च (ही.स.)। जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित मुंदीचक मोहल्ले में बीते शनिवार देर रात डेंटिस्ट डॉक्टर कुंदन शाह की खुशी डेंटल क्लीनिक से 9 लाख रुपये के चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी रविवार को भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
एसएसपी ने बताया कि डॉक्टर के क्लीनिक स्थित टेबल का ड्रॉवर तोड़कर क्लीनिक के स्टाफ आदित्य कुमार और ड्राइवर संजीत 909620 रुपये लेकर भाग गया। इस मामले में डॉक्टर ने तिलकामांझी थाने में स्टाफ सुमन कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले में टीम गठित करते हुए सुमन कुमार, आदित्य कुमार और संजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही 909620 रुपया भी बरामद हुए हैं। घटना तब हुई जब डॉक्टर बासुकीनाथ जाने के रास्ते में थे। सुमन कुमार उनकी क्लीनिक में अक्टूबर 2022 से स्टाफ था और इसकी ड्यूटी 24 घंटे की थी।
डॉक्टर ने बताया कि कहा कि उनके टेबल के ड्रॉवर में 909620 रुपया रखा हुआ था। साथ ही एटीएम कार्ड और एक फोन रखा हुआ था। पैसा तीन-चार दिन से पड़े हुए थे। व्यस्तता के कारण वह रुपए बैंक में जमा नहीं कर पाए थे। सुमन को इसकी जानकारी थी सुमन ने फोन छोड़ दिया। वहीं पैसे को देख उसके मन में लालच आया और वह पैसे लेकर सीसीटीवी के कनेक्शन को काटते हुए खिड़की के रास्ते रफूचक्कर हो गया। जबकि बासुकीनाथ जाने के लिए डॉक्टर को सुमन ने उन्हें विदा किया।
उन्होंने रास्ते से मोबाइल एप पर अपने क्लीनिक का सीसीटीवी चेक करना चाहा तो वह बंद था। इस पर उन्होंने दूसरे स्टाफ सनी कुमार को फोन कर पूछा। सनी क्लीनिक के अंदर गया तो टेबल का ड्रॉवर टूटा हुआ पाया। डॉक्टर के बासुकीनाथ के लिए निकलने के बाद सुमन ने सन्नी से कहा कि उसके पेट में दर्द हो रहा है दवा ला दें। उसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया। सुमन सतघरा हबीबपुर का रहने वाला है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।