बिहार दिवस की तैयारी पूरी, कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार बिखेरेंगे जलवा
भागलपुर, 19 मार्च (हि.स.)। आगामी 22 मार्च को होने वाले बिहार दिवस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। सैंडिस कंपाउंड में बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर यहां पर मंच और पंडाल बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। वही इसकी मॉनिटरिंग लगातार अधिकारियों के द्वारा की जा रही है। एडीएम से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं। कार्यक्रम को बेहतर करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
अनुमंडल पदाधिकारी ने रविवार को बताया कि इस बार बिहार दिवस के अवसर पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही मंजूषा पेंटिंग सहित राज्य स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।