182 बोतल नेपाल शराब के साथ एक गिरफ्तार।
बेतिया, 29 सितम्बर (हि.स.)। बेतिया पुलिस ज़िला के बलथर थाना स्थित सीमावर्ती गांव लाइन परसा के पास रविवार शाम को बाइक पर लदे 182 बोतल नेपाली शराब समेत एक धंधेबाज को धर-दबोचा।
धराये धंधेबाज की पहचान गोपालपुर थाने के डकही गांव निवासी जितेन्द्र साह के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि सिकटा-बलथर पथ के सीमावर्ती गांव लाइन परसा के रास्ते भारी मात्रा मेें नेपाली शराब निकलने की सूचना मिलते ही लाइन परसा गांव के पास पुलिस जवान नाकेबंदी कर दी। जैसे ही नेपाल की ओर से एक बाइक सवार पहुंचा।उसे रोककर बाइक पर लदे बोरे की तलाशी ली गई।तलाशी में 182 बोतल नेपाल निर्मित कस्तूरी प्रीमियम शराब जब्त की गई।
पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में रविवार को भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।