एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल ने किया नामांकन
पूर्णिया, 18 जून (हि.स.)।बिहार के पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा क्षेत्र से होने वाले उपचुनाव के लिए आज नामांकन किया गया। इस मौके पर जनता दल यू के प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा समर्थित उम्मीदवार कलाधर मंडल ने अपना नामांकन दाखिल किया। यह नामांकन धमदाहा अनुमंडल कार्यालय में किया गया।
नामांकन के दौरान बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा भी मौजूद थे। इस अवसर पर कलाधर मंडल ने दावा किया कि उनकी जीत निश्चित है और वह जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास संकल्पों को पूरा करने में अपना योगदान देंगे।
इस मौके पर बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि कलाधर मंडल एनडीए गठबंधन के समर्थित उम्मीदवार हैं और उनकी निष्पक्ष एवं बेदाग छवि ही उनकी जीत का मुख्य कारण होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस उपचुनाव में रुपौली विधानसभा क्षेत्र से एनडीए का प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी होगा।
गौरतलब है कि रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा विधायक बीमा भारती के इस्तीफा के बाद हुई थी। विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा इस सीट पर कड़े प्रचार अभियान चलाए जा रहे हैं और मतदान की तारीख का इंतजार किया जा रहा है। इसी सीट से पूर्व में लोजपा के टिकट पर लड़ने वाले शंकर सिंह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।