दो दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव शुरू



भागलपुर, 18 मार्च (हि.स.)। पर्यटन विभाग बिहार सरकार द्वारा भागलपुर के प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय खुदाई स्थल अंतिचक में शनिवार को दो दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन सांसद अजय मंडल, कहलगांव विधायक पवन यादव, पीरपैंती विधायक ललन पासवान, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, डीडीसी कहलगांव के अलावा वरीय पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दरभंगा से आए कलाकार विपिन मिश्रा के शंखनाद से हुआ। उसके बाद क्षेत्रीय कलाकारों एवं स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उधर कार्यक्रम में मशहूर गायक कलाकार अल्ताफ राजा ने अपने सुरों से समा बांध दिया। सारेगामा फेम की कलाकार ने अपने सुरों से समा बांधा। कार्यक्रम स्थल के तोरण द्वार को मंजूषा पेंटिंग से सजाया गया था। यहां कई विभागों द्वारा कई स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम के उद्घोषक के रूप में अजय अटल और पटना दूरदर्शन से आई उद्घोषका रूपम त्रिविक्रम थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story