बिहार पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता, 19 जिलों के खिलाड़ीयों ने लिया हिस्सा



भागलपुर, 18 मार्च (हि.स.)। भागलपुर के उर्दू बाजार स्थित राधा कृष्ण ठाकुर बाड़ी में शनिवार को पहली बार बिहार पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 19 जिले के एक सौ प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल सहित शहर के कई गणमान्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

इस अवसर पर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष एसजेड हसन ने बताया कि खेलकूद में कहीं से भी कोई राजनीति नहीं होती है और हर एक वर्ग के लोग इस खेल से जुड़ें। जिससे बिहार ही नहीं देश सहित विदेशों में भी अपना नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीम या घर में भी इसकी व्यवस्था कर अगर लोग प्रैक्टिस करें तो इसमें आने वाले समय में खिलाड़ी अपना नाम रोशन कर सकते हैं। एक दिवसीय प्रतियोगिता के बाद आज शाम में ही विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। एक दिवसीय इस प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story