18 वर्ष या इससे ऊपर के नौजवानों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का किया अपील
नवादा, 22 नवम्बर(हि .स.)। नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के इंटर विद्यालय कौआकोल के प्रभारी प्राचार्य श्याम कुमार वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान व मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए जागरूक किया।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्याम कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है और वह 18 वर्ष के हो गए हैं या फिर एक जनवरी को हो जाएंगे,वह अपना नाम मतदाता सूची में डलवा लें। साथ ही छात्र अपने स्वजन के साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान व मतदाता सूची में नाम डलवाने के लिए जागरूक करें। जागरूकता रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने लोगों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता बनने के लिए जागरूक किया। मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक प्रमोद कुमार,उपेन्द्र कुमार,मोजम्मद रेजाउल्लाह,मुकेश कुमार,विमल कुमार आदि मौजूद थे।
हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।