18 फरवरी से शुरू होगा बी डिवीजन क्रिकेट लीग

18 फरवरी से शुरू होगा बी डिवीजन क्रिकेट लीग
WhatsApp Channel Join Now
18 फरवरी से शुरू होगा बी डिवीजन क्रिकेट लीग


पूर्वी चंपारण,15 फरवरी(हि.स.)। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आगामी 18 फरवरी से बी डिवीजन क्रिकेट लीग का शुभारंभ होगा। सचिव रवि राज ने कहा कि 18 फरवरी से बी डिवीजन जिला क्रिकेट लीग की शुरुआत गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर होगी। लीग में पांच टीम शिरकत करेंगी।सभी टीम एक-दूसरे से मैच खेलेगी।

उन्होंने कहा कि 18 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले इस क्रिकेट लीग में नेशनल क्रिकेट क्लब,रॉयल क्रिकेट क्लब मेहसी,राज स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब,द इंडियन क्रिकेट एकेडमी और यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी की टीम भाग लेंगी। जिला क्रिकेट लीग के मैच बीसीए रूल-रेगुलेशन के आधार पर खेले जाएंगे।इसीडीसीए ने इस क्रिकेट लीग के लिए गुलाब खान और अभिषेक कुमार छोटू को बतौर कन्वेनर नियुक्त किया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story