18.575 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
18.575 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार


किशनगंज,11सितंबर(हि.स.)। उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को शराब पीने व बेचने के मामले में जिले के अलग अलग स्थानों में जांच अभियान चलाया गया।जिसमें सभी चेक पोस्टों में वाहनों की तलाशी ली गई। इस दौरान एक व्यक्ति को 18.575 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। जिसमें 8 लीटर बियर भी जब्त किया गया। शराब को स्कूटी से बंगाल से लाया जा रहा था। जिसे बंगाल सीमा के पास जब्त किया गया।

कार्रवाई में अवर निरीक्षक उत्पाद अमृत कुमार गुप्ता शामिल थे। गौर करे कि उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर रामपुर, फरिंगोला, देवी चौक, गलगलिया चेक पोस्ट सहित जिले के अलग अलग स्थानों में जांच अभियान चलाया गया। पकड़े गए आरोपी को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story