जिला स्कूल में बैडमिंटन लीग का आयोजन

जिला स्कूल में बैडमिंटन लीग का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
जिला स्कूल में बैडमिंटन लीग का आयोजन


पूर्णिया 17 दिसंबर (हि. स.)। जिला स्कूल बैडमिंटन लीग का आयोजन रविवार को जिला स्कूल परिसर में किया गया ।इस टूर्नामेंट का आयोजन बैडमिंटन कोच दिलीप कुमार दास एवं मैच रेफरी एवं काॅमेंटेटर नियाज़ अहमद के नेतृत्व में किया गया तथा टूर्नामेंट को वित्तीय सहायता रुबी कुमारी द्वारा प्रदान किया गया।

टूर्नामेंट के सभी मैच डबल्स श्रेणी के खेले गए पुरुष वर्ग का फाइनल मैच मृत्युंजय कुमार एवं राणा भट्टाचार्य तथा जतिन कुमार एवं शुभम कुमार के बीच खेला गया जिसमें मृत्युंजय कुमार एवं राणा भट्टाचार्य विजेता रहे तो वहीं महिला वर्ग का फाइनल मैच रुपा कुमारी एवं मनिषा कुमारी तथा रूबी कुमारी एवं अनु कुमारी के बीच खेला गया, जिसकी विजेता रुपा कुमारी एवं मनिषा कुमारी रहीं। जिला स्कूल बैडमिंटन लीग के इस टूर्नामेंट में कुल दस टीमों ने भाग लिया। अवार्ड सेरेमनी में आयोजकों ने जिला स्कूल बैडमिंटन लीग सीजन टू की भी घोषणा की और कहा कि बहुत जल्द जिला स्कूल बैडमिंटन लीग सीजन टू का भी आयोजन किया जाएगा।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story