ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स के सदस्य करेंगे बड़ा आंदोलन
पूर्णिया, 17 दिसंबर(हि. स.)। ऑल इंडिया फेयर प्राइस सॉप डीलर्स फेडरेशन के तत्वावधान में रविवार को पूर्णिया में एक बड़ी मीटिंग की गई। कार्यक्रम में सर्वसम्मन्ति से बताया गया कि 1 दिसंबर 2023 से 15 दिसंबर 2000 तक कल बिल्ला पहनकर राशन वितरण करना, हो या 16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक सार्वजनिक बैठके, पत्रक का वितरण, पोस्टर और बैनर लगाना, विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन प्रस्तुत करना इन सभी विषयो पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में अन्य मांगे जैसे 30 दिसंबर 2023 को राज्य खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सामने केंद्रीय खाद एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री का पुतला फूंका जाना, इस पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से बताया गया की 1 जनवरी 2024 से अनिश्चितकालीन राशन की सभी दुकानें बंद रखना एवं 16 जनवरी को रामलीला मैदान दिल्ली में आंदोलन करने के बाद संसद का घेराव करना उसे पर भी चर्चा किया गया। वही कार्यक्रम में बताया गया कि पुन: जिला कमेटी का विस्तार किया जाएगा एवं पोस्टर बैनर बनाकर सभी प्रमुख कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय तक तथा जिले के सभी गोदाम एवं कार्यालय में लगाया जाएगा।
कार्यक्रम में अध्यक्ष समशाद आलम, उपाध्यक्ष कलानंद सिंह समेत कमलदेव पोद्दार, मो0 शमीम, नक़िम भारती, महामंत्री कलानंद गुप्ता, विनोद कुमार यादव, शम्भू पासवान, नन्दलाल पासवान, दयानन्द यादव, रंजना भारती, रंजन कुमारी, मुकेश साह, अशोक सिंह सुभांकर सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश पोद्दार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।